हाड़ेचा में 67 वीं जिला स्तरीय छात्र छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ


सांचौर। निकटवर्ती हाड़ेचा में 67 वीं जिला स्तरीय छात्र छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल पुरोहित की अध्यक्षता तथा हाड़ेचा मठाधीश स्वामी कैलाशपूरी, अशोक वैष्णव, मंगलाराम खोखर, पीईईओ रुघनाथा राम के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि गांवो में प्रतियोगिताओ का आयोजन होना जरूरी है, जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं आगे आएगी। युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाडिय़ों को आगे बढऩे में मौका नहीं मिल पाता है। भाजपा नेता दानाराम चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। सहयोग और समर्पण से ही ऐसे कार्य सफल होते है। ऐसे आयोजन हमारे नेतृत्व क्षमता बढ़ाते है। संयोजक जगदीश चंद्र साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 44 टीमो के 528 खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिसमे छात्र वर्ग 17 वर्ष में 11 टीम व 19 वर्ष में 13 टीम भाग ले रही है वही छात्रा वर्ग 17 वर्ष में 8 टीम व 19 वर्ष में 12 टीम भाग ले रही है। उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालेरा कला व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ा आर के बीच खेला गया। जिसमें जालेरा कल्ला टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक मोहनसिंह, भंवरलाल सारण, रतनाराम, मोहन मीना सहित कमलेश, ललित, भैर सिंह, पबसिंह, हरकन चौधरी सहित विधालय स्टाफ मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!