शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सहित हर क्षेत्र में विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी : मंत्री विश्नोई


-स्कूल भूरा की ढाणी क्रमोन्नत एवं भामाशाह परिवार द्वारा निर्मित बहुद्देशीय मल्टीपर्पज हॉल का उद्घाटन समारोह आयोजित

सांचौर। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरा की ढाणी में विद्यालय कर्मोन्नति एवं भामाशाह लाडूराम बाबूलाल प्रतापाणी गोदारा परिवार द्वारा निर्मित बहुद्देशीय मल्टीपर्पज हॉल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री सुखराम विश्नोई ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए शिक्षा को बढावा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सहित हर क्षेत्र में विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भूरा की ढाणी के सभी की मांग थी कि विद्यालय को राउमावि में क्रमोन्नत करने की पूरी हो गई। बच्चे और बच्चियां 12 वीं कक्षा तक इस विद्यालय में पढ़ाई कर जीवन संवार सकते हैं। समस्त ग्रामवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों में विद्यालय क्रमोन्नति की खुशी का माहौल है। अब अपने घर के नजदीक ही बच्चे बच्चियां 12 वीं तक की पढाई कर सकेंगे। ग्राम वासियों ने मंत्री सुखराम विश्नोई का ढोल बजाकर, साफा व माला, पट्टू ओढ़ाकर अभिनंदन, स्वागत किया। भामाशाह बाबूलाल गोदारा को मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा अभिनंदन पत्र देकर समान्नित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामजीलाल जेवरिया जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि भामाशाह द्वारा शिक्षा मंदिर में बनाया गया बहुउद्देशीय हॉल आने वाली पीढियों के लिए उपयोगी साबित होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए भगवानसिंह चैयरमैन डिग्गी युनियन नर्मदा लिफ्ट कैनाल ने बताया कि यह विद्यालय करमोन्नत होना न केवल भूरा की ढाणी गांव के लिए बल्कि आसपास के एरिया के लिए बहुत सुखद अनुभूति देता है। प्रधानाचार्य लादू राम भादू ने बताया कि भामाशाह लाडूराम बाबूलाल प्रतापाराम गोदारा इसी विद्यालय में पढकर आज अमेरिका में व्यवसाय कर रहे है। उसी की बदौलत आज इस बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण संभव हुआ है। गत वर्ष भी एक कक्षा कक्ष बनाकर विद्यालय को सुपुर्द किया। ऐसे में सभी अभिभावकों को बड़ी सोच रखते हुए अपने सभी बच्चों को पढाना चाहिए, हॉल देखकर सभी अभिभूत हुए। सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक मानाराम गोदारा के द्वारा अपने माता पिता की यादगार में विद्यालय में एक हॉल निर्माण करवाने की घोषणा की गईद्य सभी ने बधाई दी। युवा उद्योगपति भेराराम गोदारा डेलीगेट प्रतिनिधि ने कहा कि आज सरकारी विद्यालयों में बहुत ही शानदार सुविधा और शिक्षण व्यवस्था है। ऐसे में बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाना चाहिए। डॉ भागीरथ विश्नोई डायरेक्टर आॉक्सफोर्ड कॉलेज परावा ने कहा कि आज कंप्यूटर का जमाना, उच्च शिक्षा तक बालक बालिकाओं को पढाना पड़ेगा, तब जाकर सर्वांगीण विकास संभव होगा। छोटे से गांव में बड़ी स्कूल बना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। तुलसाराम पीईईओ कारोला ने बताया कि राजकीय विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तक, निशुल्क गणवेश, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम, छात्रवृत्ति, ट्रांसपोर्ट भत्ता, खेल आदि सभी सुविधाऐं उपलब्ध है। भामाशाह को धन्यवाद दिया। रिडमल राम सियाक सेवानिवृत प्रधानाचार्य ने बताया कि यहां के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का समय समय पर मार्गदर्शन करने का अवसर मिलता है। विद्यालय का विकास हुआ है, आगे भी होता रहे। सभी को सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्य लादूराम भादू ने सभी आगंतुक मेहमानों, भामाशाहों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन किशन लाल ढाका ने किया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम चंद विश्नोई, आर पी मनोहर लाल नेण, गेमाराम देवासी सरपंच धानता, रामगोपाल सरपंच आकोली, नेनाराम सुथार डांगरा, भीखाराम साहू एसीबीओ भीनमाल, हरिराम गोदारा, विरधा राम गोदारा, पूनमा राम वार्ड पंच, रूगनाथ राम गोदारा, वनाराम देवासी, सवाराम देवासी, लाखाराम चौधरी, भींया राम गोदारा, हडमताराम गर्ग, भेमाराम देवासी, पारसाराम मेघवाल, हरीराम गोदारा, गमनाराम एनारणाराम देवासी, रिडमल राम गोदारा, हाजा राम देवासी, तेजाराम देवासी, अर्जुन राम, साजन राम, सुरजन राम, भाखरा राम, नेताराम देवासी, वसनाराम देवासी, नरसीराम रावणा राजपूत, महादेव देवासी, रमेश कुमार भील, मेहराराम मेघवाल, धनाराम देवासी, ओखाराम देवासी, जगमाल देवासी, ओमाराम साहू, किशनलाल साहू, वेरियाल सिंह, सांवल सिंह, विभा राम देवासी, हकमाराम बालाच, कूंप सिंह, शंकरा राम गर्ग, रामलाल, पूनमाराम, मसरूराम, भीखाराम, किशन लाल साहू, मानाराम साहू, पीराराम प्रधानाध्यापक रुड़ा का गोलिया, भजनलाल प्रधानाध्यापक नयावास, ओमप्रकाश जाजोदा, विद्यालय के स्टाफ सुग्रीव कुमार, हकमाराम चौधरी, गोदाराम चौधरी, छोटू सिंह, सुरेश कुमार, रुक्मणी, कुशला, अमरु, रामेश्वरी देवी, सायंती देवी, राजी देवी देवासी, किशनी देवी, गोपालकृष्ण, हितेश कुमार, प्रवीण गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी ए विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!