राजस्थान लूट,भ्रष्टाचार और महिला अत्याचार में अव्वल, आम जनता चाहती है परिवर्तन : गजेंद्रसिंह शेखावत


भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा जालोर जिले के विशनगढ़ से प्रवेश, जगह जगह यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया

जालोर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा चल रही परिवर्तन संकल्प यात्रा जालोर जिले के विशनगढ़ से प्रवेश किया आम जनता में भारी उत्साह है जगह जगह यात्रा का पुष्प वर्षा ढोल आदि से स्वागत किया जा रहा है ।विशनगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा की राजस्थान में भ्रष्ट निकम्मी नाकारा सरकार ने आम जनता के पैसे को लुटा है इस सरकार के कार्यकाल में लूट डकैती बलात्कार और महिला उत्पीडन में मामलो में भारी बढ़ोतरी हुई है जिससे आम जनता में भय व्याप्त है ।ये कांग्रेस की निकम्मी सरकार अपराधो में अंकुश लगाने में नाकाम रही है । केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति के कारण आज राजस्थान में आमजन ही सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का तो गठन ही विग्रह के साथ हुआ था जब इस सरकार के शपथ ग्रहण के दिन दो-दो मुख्यमंत्रियों के नारे लगे थे। राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब पूरी सरकार ही 52 दिनों तक बाड़े में बंद रही थी। यह वह काल था जब पूरा प्रदेश और देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था तब कांग्रेस सरकार के रहनुमा अपनी सरकार बचाने के लिए होटलों में बैठे थे। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि हम किसानों का पूरा कर्ज माफ करेंगे, इस प्रकार की घोषणा करने वाले राहुल गांधी जी को आज याद दिलाना चाहता हूं कि उनकी सरकार को बने 17 सौ से अधिक दिन हो चुके हैं और आज राजस्थान में 20 हजार के लगभग किसानों की जमीन कर्ज के कारण नीलाम हो चुकी है और सवा लाख से भी अधिक किसानों की जमीन आज नीलामी के कगार पर खड़ी है। जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा ने कहा आज प्रदेश 11 लाख मुकदमों के साथ क्राइम रेट के मामले में प्रदेश में सबसे अव्वल है। 78% लोगों को राजस्थान में काम करवाने के बदले सरकारी कार्यालयों में रिश्वत देनी पड़ती है।प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा ने कहा की पूरे विश्वास के साथ कहा कि 2023 में भाजपा की सरकार बनना तय है। जिस प्रकार का स्वागत रामदेवरा से लेकर जालोर तक परिवर्तन संकल्प यात्रा का हुआ है उससे साफ पता चलता है कि अब जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प बना चुकी हैं। उन्होंने कहा की 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में श्री नरेंद्र मोदी जी पुनः देश के प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित होंगे। सांसद देवजी भाई पटेल ने कह की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सपनों के सौदागर हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की जनता को सपने दिखाते हैं पर उन्हें पूरे नहीं करते हैं । एक दिन में ही 14 करोड़ के विज्ञापन देकर जनता की खून पसीने की कमाई को व्यर्थ खर्च करने का काम करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झूठ बोलने में माहिर हैं। जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 लाख पशुपालकों को बीमा करने का आश्वासन दिया, लंम्पी में मृत सभी गायों के मालिकों को मुआवजा देने की घोषणा की पर मात्र 42000 पशुपालकों को राशि देकर अतिश्री कर ली। 2019-20 के बजट घोषणा पत्र में नंदी शाला के निर्माण की घोषणा कर राजस्थान में केवल 17 नंदी शालाओं का निर्माण कर जनता के साथ धोखा किया।विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा की निशुल्क अन्नपूर्णा किट योजना के अब तक 22 सैंपल फेल हो चुके हैं‌। 73 लाख उज्जवला कनेक्शन की बहनों से वादा करने के बाद भी गहलोत झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। श्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट प्रदान की है परंतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 100 रुपये की छूट देकर ऐसा ढोल पीट रहे हैं कि मानो सब कुछ फ्री उन्होंने ही दिया है। इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा, प्रदेश मंत्री डॉ महेंद्र कुमावत ज्योति जाणी सांसद देवजी पटेल, ओटाराम देवासी, जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा , भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, रविंद्रसिंह बालावत, गिरल भाटिया जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, हरीश राणावत, प्रकाश छाजेड़ जिला प्रमुख राजेश राणा दीपसिंह धनानी सभापति गोविंद टांक, खेमराज देसाई, आवडदान चारण, नारायणसिंह राजपुरोहित, ढोमी देवी, राजपुरोहित मंगलसिह सिराणा, राव गणपतसिंह बागेडिया, सुरेश सोलंकी, महेंद्रसिंह भागली, नेनमल लखारा, उदयसिंह दादाल, तुलासराम चौधरी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, मंजू सोलंकी, पवनी मेगवाल, सुशीला सेन , अनुराधा कंवर, जबर सिंह तूरा , नाथूसिंह तीखी , महेंद्र सिंह झाब, महेंद्र मुणोत मेघराज चौधरी भूरसिंह देवकी, प्रवीण माली, ओबाराम देवासी, मिश्रीमल मेघवाल, रमेश राणा बिशनसिह सोलंकी चंद्रकांत सुदेशा भारताराम चौधरी बाबूलाल मेघवाल भवानीसिंह देता उत्तम गर्ग कल्याण सिंह पडियार माधारम चौधरी शंकर भादरु दिनेश महावर रतन सुथार परमवीर सिंह भाटी अमन मेहता ललित महावर ओटाराम सोलंकी सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!