खेलों को खेल की भावना से खेलें, इससे प्रतिभाओं में निखार आता है : विश्नोई


67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

सांचौर। जिलों के नवगठन के बाद सांचौर में आयोजित हो रहे 67 वीं जिला स्तरीय (मा.वि./उ.मा.वि.) खेलकूद प्रतियागिता का आगाज रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ शहर के देवकरण पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ। संस्था निदेशक जगदीश चौधरी कमालपुरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सीए सत्येन्द्र विश्नोई ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शमशेर अली पूर्व प्रधान ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथियों के रूप में रायसिंग चौधरी सरपंच बावरला, हरीश पुरोहित अध्यक्ष समस्त व्यापार संघ, सुरेश माहेश्वरी अध्यक्ष निजी विद्यालय संघ, सुखराम खोखर, हरीश परमार पार्षद, मनोहरलाल नेण आर.पी. समग्र शिक्षा, बाबुलाल सियाग पीईईओ बिछावाड़ी, रामेश्वरी प्रधानाचार्या उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी का भारतीय परंपरागत संस्कृति के अनुसार साफा व स्मृति चिह्न भेंट कर बहुमान किया गया। इस दौरान सीए सत्येन्द्र विश्नोई ने कार्यक्रम की उद्घाटन करते हुए योगा व सॉफ्टबॉल के महत्व को बताते हुए पुरातन व आधुनिक संस्कृति का समागम बताया। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। खिलाडिय़ों को हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि नई ऊर्जा के साथ तैयारी करना चाहिए जिससे आगामी प्रयासों में सफलता मिल सके। खेलों को हार-जीत की भावना के साथ नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। पढाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। इससे शारीरिक विकास होता है। खेल के क्षेत्र में भी युवाओं ने कई मुकाम हासिल किए हैं। किसी भी खेल में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का होना जरूरी है। खेल प्रतियोगिताओं में हार जीत होती रहती है, लेकिन खिलाडिय़ों को निराश होने की जरूरत नहीं है। खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। कार्यक्रम संयोजक गजेसिंह ने सभी टीमों को नियमों से अवगत कराया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चेनाराम पटेल द्वारा खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेशित की। इस दौरान भीखाराम सुथार, दजाराम चौधरी कीलवा, राजुराम चौधरी अगार, नागजीराम चौधरी छजारा, पोपटलाल सुथार, जोगाराम पुरोहित, नानजीराम चौधरी पूर्व सरपंच सिवाड़ा, दौलाराम चौधरी, भूपाराम पुरोहित कारोला, प्रभुराम दर्जी, वीराराम चौधरी कमालपुरा, भगाराम चौधरी, नरेन्द्र शर्मा, हरिराम सारण, सुरेश विश्नोई, पाबुराम, भेराराम विश्नोई, पूनमचंद गर्ग, गणपत सिंह इन्दा, गोविन्द सिंह, रावताराम लेघा, हनुमानाराम, मायंगाराम चौधरी, कृष्णदत्त, नरेश चौधरी, कैलाश कुमार आंजणा, अमराराम चौधरी सहित बड़ी तादाद में अभिभावक मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पुरोहित ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!