शारीरिक शिक्षकों को उपार्जित अवकाश दिलाने की मांग


सांचौर। राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में उपार्जित अवकाश को लेकर शारीरिक शिक्षकों ने राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई श्रम विभाग स्वतंत्र प्रभार कारखाना एवं वॉयलर्स निरीक्षण विभाग स्वतंत्र प्रभार राजस्थान सरकार जयपुर को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश चंद्र साहू ने बताया कि मई एवं जून में शारीरिक शिक्षकों द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन में शारीरिक शिक्षकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई, इसलिए शारीरिक शिक्षकों को उपार्जित अवकाश दिलाने की कृपा करें एवं ज्ञापन एसडीएम चितलवाना एवं सीबीईईओ मंगलाराम खोखर को दिया गया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक नारयण राम गर्ग, मंगलाराम, मनोज मीणा, रामकिशन डारा, सवाराम चौधरी, भवरलाल सारण, पूनम चंद साहू, भगवान राम सियाक, कुलदीप सिंह, देवी सिंह, शेतानाराम भादू, गणपत लाल भादू, रामलाल गोदारा, चेनाराम गुर्जर, दीपा शंकर, हंसराज मीणा, अजय मीणा, राहुल चांदना, चंद्र प्रकाश मीणा आदि शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!