भीनमाल। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कालबेलिया समाज का भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरिंगाराम पटेल निबावास रहे। राजस्थान से कुल कालबेलिया समाज की 25 टीमो ने भाग लिया। उद्घाटन मैच खीमज मां जालोर एवं जैसलमेर 11 के मध्य रहा, जिसमें जालोर ने जीत हासिल की। उद्घाटन समारोह के अतिथि शोभापुरी, विक्रमसिंह आर्य, भरतसिंह राव, प्रभुराम जीनगर, सगन जालोर, राजूसिंह माली, हीरालाल बालोत, भैरूसिंह पुरोहित थे। मंच संचालक मीठालाल जांगिड़ ने सभी का आभार प्रकट किया। ओंमकार नाथ कालबेलिया जिलाध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किये।