नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें : जिला कलेक्टर


सांचौर। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नर्मदा नहर परियोजना के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिला कलेक्टर ने नर्मदा नहर परियोजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि हाल ही में आए बीपरजय तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुई वितरिकाएं, माइनर का रिनोवेशन कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करें।उन्होंने कहा कि तूफान व अतिवृष्टि से नर्मदा नहर में जमा हुए मिट्टी के अवरोधों को प्रमुख ता से हटाए जिसके फल स्वरुप नर्मदा नहर गतिमान रहे।उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यो के माध्यम से नर्मदा नहर की साफ सफाई इत्यादि कार्य पूर्ण किया जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर परियोजना से जुड़े के कार्यों को प्रमुखता से पूर्ण कर आमजन को लाभान्वित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, चितलवाना उपखंड अधिकारी हनुमाना राम, मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग अमर सिंह सहित नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!