राज्य सरकार की वादाखिलाफी, राजस्वकर्मी तीसरे दिन भी रहे पेनडाउन हड़ताल पर


रानीवाड़ा। राज्य सरकार से मांगों पर लिखित समझौता होने के बावजूद क्रियान्विति नहीं होने पर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों ने सोमवार से पेन डाउन हड़ताल शुरू की है। वहीं प्रदेश भर में उपखण्ड अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया! वहीं मुख्यमंत्री के नाम रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी को ज्ञापन सौंपा। परिषद के मांग पत्र के सात बिंदुओं पर एक-दो माह में आदेश जारी करने की सहमति प्रदान की गई थी, परंतु लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं किए गए। इसको लेकर पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदारों में रोष व्याप्त है। राज्य सरकार के बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी राजस्व मंडल अजमेर द्वारा नियमित डीपीसी नहीं की है। पुनर्गठन के प्रस्ताव नहीं भेजे गए। ऐसे में अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की है। इस अवसर पर धरनास्थल पर तहसीलदार रामलाल चौधरी, आर आई रमेश कुमार सुथार, बगदाराम राणा, अर्जुन राम राणा, कालाराम संत, पटवारी विकास मांजू, हरिलता जीनगर, ऐलची बाई, रवि कुमार, रामस्वरूप विश्नोई, रामकरण मीणा, सोहनलाल विश्नोई, भरत कुमार पीथापुरा, भरत कुमार देवासी, ओमप्रकाश विश्नोई बड़गांव, लीला कुमारी, अशोक मांजू सहित काफी संख्या में राजस्व अधिकारी उपस्थित


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!