राजीव गांधी ओलंपिक खेल में ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह आयोजित


चितलवाना। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर पीईईओ हरियाली के अंतर्गत गांव वाड़ी की खो खो बालिका टीम ने अव्वल रहते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। उन सब खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालियों की ढाणी हरियाली विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष पूनमाराम माली की अध्यक्षता, पीईईओ राजूराम खिलेरी की मुख्य आतिथ्य व गणपत लाल डारा व्याख्याता के विशिष्ट आतिथ्य में रखा गया। जिसमें खिलाडिय़ों को माल्यार्पण कर पारितोषिक प्रदान किए गएएसाथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पवन कुमारी माली को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक स्तर पर विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्य खेल प्रशिक्षक विकाश सियाग का पीईईओ हरियाली द्वारा अभिनंदन किया गया। ब्लॉक स्तर की शील्ड को स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पीईईओ को भेंट कर आगे जिला स्तर पर भी जीतने की अग्रिम मंगल कामनाएं प्रेषित की। इस पावन अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबू सिंह राजपूत, सुरेश कुमार, पुष्पा कुमारी, दिनेश कुमार, भूताराम, विकाश सियाग, धोलाराम, पूजा कुमारी के सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहें। पीईईओ राजूराम ने बच्चों को बधाइयां देते हुए उनके खेल कौशल के बदौलत हासिल सफलता को आगे और इसी प्रकार जारी रखने का हौंसला दिया। साथ ही साथ पूरे विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी। व्याख्याता गणपत लाल डारा ने विद्यालय के खेल समर्पण को सराहा और इसी तरह आगे भी प्रदर्शन जारी रखने की मंगलकामनाएं की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबू सिंह राजपूत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर विश्वास दिलाया कि स्थानीय विद्यालय के साथ साथ पीईईओ हरियाली की टीम भी आगे इसी तरह प्रदर्शन कर विद्यालय और गांव का नाम रोशन करेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन मास्टर भूताराम ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!