जालोर। जालोर की साक्षी राजपुरोहित पॉवरलिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हुई। पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विकास जावा एवं अध्यक्ष कुलदीप परिहार ने बताया कि उदयपुर में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में साक्षी राजपुरोहित ने गोल्ड मेडल जीता था। जिसके लिए उसका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ, पावर लिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 25 अगस्त से 28 अगस्त तक दुर्ग छत्तीसगढ़ में आयोजित होगी। जिसमें जालौर के विद्या भारती स्कूल की छात्रा साक्षी राजपुरोहित राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। साक्षी के छत्तीसगढ़ रवाना होने के अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव लाल सिंह सांखला, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष लीला राजपुरोहित, विद्या भारती स्कूल की निदेशक मधुबाला भाटी, वेटलिफ्टिंग संघ के भागीरथ गर्ग, कुश्ती संघ के अर्जुन सिंह सिधल, मिश्रीमल सुथार, जूडो संघ के ओम प्रकाश आर्य, किक बॉक्सिंग संघ के शैलेश लोधी, मलखंब संघ के कुपाराम आर्य, महेंद्र पूरी, जोगाराम मीणा व हितेश सोलंकी सहित खेलप्रेमियों मौजूद थे।