रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया, स्कूल में एक दूसरे की रक्षा का लिया संकल्प


धरारनाड़ी विद्यालय में विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया

चितलवाना। भारत त्योहारों का देश है सभी भारतवासी त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं, बुधवार को भद्रा नक्षत्र होने का कारण रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाया गया। बृहस्पतिवार को सभी ने रक्षाबंधन पर्व मनाया। स्थानीय विद्यालय राप्रावि धरारनाड़ी में भी रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। अध्यापक ओमकार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चे सुबह से त्योहार के प्रति उत्साहित नजर आ रहे थे, प्रार्थना सत्र में जब इस पर चर्चा की तो सभी को इस पर्व की महत्ता बताई गई। इस दिन बहिनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई के जीवन के हर संघर्ष पर सफल होने व निरंतर प्रगति की ईश्वर से प्रार्थना करती है बदले में भाई बहनों से हर प्रकार की विपत्ति में रक्षा करने का संकल्प लेते हैं उनके शील तथा मर्यादा की रक्षा करने का वचन देते हैं। अध्यापक रायचंद राम ने कहा इतिहास पर नजर डालें तो इस पर्व को स्नेह और विश्वास का प्रतीक बताया गया है। जब गुजरात के शासक बहादुर शाह ने चितोड़ पर आक्रमण कर दिया तो वहां की शासिका रानी कर्मावती ने हुमायूं को राखी भेजकर सहायता मांगी थी। ऐसे कई उदाहरणों में इस रक्षा सूत्र का जिक्र किया है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने राखी बांधकर एक दूसरे की रक्षा का वचन दिया। शर्मा ने कहा कि जिन बच्चों के बहिन नही थी उनकी सुनी कलाई पर राखी बांधकर उनका त्यौहार यादगार हो गया। सभी ने एक दुसरे को चॉकलेट खिलाकर धन्यवाद दिया। इस मौके पर अध्यापक ओमकार शर्मा, रायचंद राम, आंगनबाड़ी सहायिका कुसुबी देवी सहित बच्चे मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!