राज्य स्तरीय उषा संस्थान के प्रतिनिधियों ने जालोर जिले के विभिन्न शिक्षाधिकारियों के साथ की बैठक


जालोर। राज्य स्तरीय उषा संस्थान के प्रतिनिधि पूर्व अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग नूतनबाला कपिला और पूर्व संयुक्त निदेशक श्यामसुंदर सोलंकी ने जालोर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरी तथा जिले के विभिन्न शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में संस्थान के उद्देश्य वुमन सेंसटाइजेशन बालिका सशक्तिकरण एवं शिक्षा के प्रति बच्चों का जुड़ाव नामांकन वृद्धि बाल सभा नो बैग डे के संबंध में विस्तृत चर्चा की। भैराराम चौधरी ने जालोर में शिक्षा विभाग द्वारा नामांकन वृद्धि हेतु संचालित साथी स्कूल चलें अभियान की जानकारी दी। इस दौरान उषा संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा सहयोग करने के लिए सहमति दी साथ ही सुझाव दिया कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के समय उषा संस्थान के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए, जिससे उनके अनुभवों का लाभ लेकर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के प्रयास साकार हो सकें। बालिका सशक्तिकरण के संबंध में बालिकाओं के लिए शिक्षा हैल्थ एंड हाईजीन गुड टच बैड टच के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों में भी सहभागिता पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर नरेंद्र परमार, मोहनलाल परिहार, किस्तूराराम बामणिया, रमेश खोरवाल, ईश्वरसिंह सांगाणा, सुरजसिंह इंदा, प्रशांत दवे, आमिर मेहर उपस्थित थे। बैठक के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरी के आग्रह पर उषा संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा राबाउमावि प्रताप चौक में बालिकाओं की जागरुकता शिक्षा का अधिकार चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो सहो नही कहो मन की बात गुड टच बैड टच के बारे में बालिकाओं को जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राचार्या ज्ञानी राठौड द्वारा संस्थान के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में नरपत आर्य, कैलाश खत्री, प्रियंका शर्मा, सोनिया, सुनीता, चंद्रिका तथा वंदना कटियार उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!