सांचौर। स्थानीय विद्यालय डिवाईन इन्टरनेशनल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कक्षा प्रथम से बाहरवीं तक के प्रथम एवं द्वितीय परख का परीक्षा परिणाम अभिभावकों के समक्ष रखा गया। यह बैठक कक्षावार आयोजित हुई। जिसमें अभिभावकों ने विद्यालय में आयोजित हुई बैठक में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस बैठक में विभिन्न अभिभावकों ने अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उचित सुझाव भी दिए। प्रधानाचार्य हरीष चौधरी ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण किया। उप-प्रधानाध्यापिका इंदु चौधरी ने भी विद्यार्थियों के परिणाम को लेकर अभिभावकों की समस्याओं का निराकरण किया तथा अभिभावकों से भी सुझाव लिए तथा स्कूल में नवाचार अपनाने के लिए षिक्षकों की बैठक भी ली, अन्त में प्रधानाचार्य हरीश चौधरी ने विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर अपने विचार व्यक्त किए तथा शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को अगले परीक्षा परिणाम हेतु कठिन परिश्रम करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफगण मौजूद रहे।