राजस्थान मिशन 2030 अन्तर्गत रानीवाड़ा डेयरी द्वारा कार्यशाला का आयोजन


रानीवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्थान मिशन 2030 अभियान अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुपालना मे मंगलवार को जालोर सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. रानीवाड़ा डेयरी के सभा भवन मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे संघ की समितियों, संकलन केन्द्रो के सचिव, अध्यक्ष एवं प्रगतिशील दुग्ध उत्पादको ने भाग लिया। कार्यक्रम में संघ के उपप्रबंधक हेमसिंह परिहार द्वारा डेयरी विभाग, संघ एवं आरसीडीएफ लि. जयपुर द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। प्रबंध संचालक प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित जनसमूह को राजस्थान मिशन 2030 अभियान के बारे मे विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही दुग्ध उत्पादको के स्तर से भी अभियान के पार्टल पर अपने सुझााव ऑनलाईन अपलोड करने की जारकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम की रूप रेखानुसार उपस्थित जनसमूह से डेयरी क्षैत्र के विकास हेतु अपनी राय व सुझाव मंागे गये जिसमे प्रमुख रूप से कंाटोल समिति सचिव वसनाराम व कैर समिति सचिव सेणीदान वारण द्वारा अपनी राय व सुझाव रखे गये। उक्त कार्यशाला मे संघ के मोहलाल सिंघल, डंूगाराम जीनगर, उमरावसिंह जोधा, गजेन्द्रसिंह इन्दावत ने भी उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही ऐसी ही एक कार्यशाला का आयोजन संघ के सिरोही दुग्ध अवशीतन केन्द्र पर भी किया गया तथा वहां भी आगन्तुक सचिवो को इकाई प्रभारी भानू प्रतापसिंह व लक्ष्मणसिंह देवड़ा ने कार्यक्रम की जानकारी प्रदान कर सुझाव प्राप्त किये। प्रबंध संचालक प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित स्टाफ व आगन्तुको को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!