अखिल राजस्थान प्रबोधक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


सांचौर। राज्य के हजारों प्रबोधकों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के 50 जिला मुख्यालय पर प्रबोधक संघ द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रबोधकों की पुरानी सेवा गणना का लाभ, प्रबोधक पदनाम परिवर्तन कर अध्यापक किया जावे, प्रबोधक पदोन्नति कर वरिष्ठ प्रबोधकों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में संस्था प्रधान के पद पर पदस्थापन किया जावे तथा शेष योग्य प्रबोधकों को नियमानुसार विषय अध्यापक बनाया जावे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रायमल सुथार, प्रदेश प्रतिनिधि बाबूलाल गुरु, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश विडार, सरनाऊ ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल खिलेरी, नरपत सिंह चौहान, गणपत लाल सारण, मोहनलाल डारा, पीसी गीला, गणपत लाल गोदारा, रमेश पुरोहित, मोहन सिंह खासरवी, चौथाराम डारा, जेके डारा, बीकू शाह, बाबू सिंह, कृष्ण पवार, अंबालाल रणुआ, पूनम चंद कुराड़ा, कुंभाराम भाटीप, भंवर लाल कोटडा, भंवरलाल पुरोहित, रमेश कुमार सोलंकी, श्याम गर्ग, शांतिलाल, शैतान भादू आदि सैकड़ो प्रबोधकों ने भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!