सांचौर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश


जनसुनवाई के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करे : जिला कलक्टर

सांचौर। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने कहा कि विभागीय अधिकारी जनसुनवाई के प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर शुक्रवार को पंचायत समिति स्थित डीओआईटी सभागार में वीसी के माध्यम से बैठक को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने ग्राम व उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विद्युत, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व व नगरीय निकायों सहित विभिन्न विभागों की ब्लॉकवार लंबित परिवादों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य करते हुए परिवाद का गुणवत्ता के साथ निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। वीसी के दौरान उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि परिवाद निस्तारण के औसत समय में कमी लाए जिससे परिवादों का जल्द से जल्द निस्तारण हो सकें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, चितलवाना उपखंड अधिकारी हनुमाना राम, सीएमएचओ डॉ. एम एल कटारिया, नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम चंद बिश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार कई वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!