सांचौर। भारत विकास परिषद सांचौर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलासन एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर में भारत को जानो प्रतियोगिता एवं गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विद्यालय का संपर्क किया गया।परिषद के अध्यक्ष रुपाराम गहलोत, संरक्षक डॉक्टर विष्णु दास वैष्णव, सचिव महेंद्र जीनगर एवं बाबूलाल चितारा मौजूद रहे। विद्यार्थियों को इन दोनों कार्यक्रमों की विस्तृत समझ दी गई एवं भारत विकास परिषद के क्रियाकलापों से अवगत कराया गया ।भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए 9 सितंबर की तारीख निश्चित की गई। भारत को जानो प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।स्कूल के प्रधानाचार्ययों के साथ बैठकर भारत विकास परिषद के सांचोंर के वर्तमान स्थायी प्रकल्पों पर आवश्यक चर्चाएं की गई एवं बालको को परिषद के लक्ष्यो से अवगत कराया गया। प्रधानाचार्य एवं संपूर्ण स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ तथा ऐसे ज्ञान वर्धक एवं संस्कारित करने वाले कार्यक्रमों के लिए भारत विकास परिषद का आभार ज्ञापित किया गया।