जालौर भाजपा नगर मंडल की केंद्रीय प्रवास विधायक योजना के तहत बैठक आयोजित


जालोर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा केंद्रीय विधायक प्रवास अभियान के निमित्त भाजपा नगर मंडल जालौर की बैठक निजी विद्यालय में संपन्न हुई।नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने बताया कि भाजपा नगर मंडल जालौर कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र, बूथ अध्यक्ष गणों की बैठक जालौर के निजी विद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता व मार्गदर्शक के रूप में जामनगर कालवडा प्रवासी विधायक मेघजी भाई चावड़ा उपस्थित थे।वही मुख्य अतिथि के नाते जिलामहामंत्री पुखराज राजपुरोहत उपस्थित थे। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने की।विशिष्ट अतिथि की नाते उपसभापति व कार्यक्रम प्रभारी अंबालाल व्यास, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, विधानसभा विस्तारक देवाराम चौधरी,कार्यक्रम सह प्रभारी एड़वोकेट संजय बोराणा,जिला कार्यालय मंत्री डिम्पलसिंह उपस्थित थे।बैठक का संचालन नगर महामंत्री दिनेश महावर ने किया।बैठक में भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिलीप भट्ट, नगर महामंत्री रतन सुथार, नगर उपाध्यक्ष रवि सोलंकी, अशोक गुर्जर, मेथी देवी, घनश्याम देवासी, नगर मंत्री महेंद्र राठौड़, शक्ति केंद्र संयोजक छगनदास रामावत,इंद्र गर्ग, दिलीप सोलंकी, पार्षद चंद्रावती, महेश भट्ट,हीराराम देवासी, नंदकिशोर सोनी, बूथ अध्यक्ष दिलीप सोलंकी, हेमेंद्र सिंह बगेड़िया, रामाराम माली,प्रकाश खत्री, रमेश माली, कुपाराम हीरागर, वेलाराम, पुखराज, रमेश वैष्णव, दिनेश सोलंकी, गोविंद राणा सहित कहीं जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।मुख्य वक्ता मेघजी भाई चावड़ा ने कहा की हमें आने वाले विधानसभा चुनाव में बुथ के मतदाता सूचि के प्रत्येक पेज तक पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलकर उनसे संवाद बनाकर कार्य करना होगा।मेरा बुथ सबसे मजबूत तभी सार्थक हो पाएगा। कार्यकर्ता संगठन के रीड की हड्डी है। चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर ही लड़ जाते हैं वह जीते जाते हैं। टिकट की दावेदारी करने का सबको अधिकार होता है परंतु कमल का सिंबल आने के बाद सभी एक जुट होकर कमल को जीताने में लग जाए। हम सबको मिलकर सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा।जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से नियमित संपर्क करना जरूरी होता है।नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कहा कि केंद्रीय विधायक प्रवास योजना पूरे प्रदेश पर में चल रही है जिसके तहत पड़ोसी राज्यों से पधारे विधायक गणों के मार्गदर्शन में संगठन को मजबूत करने के लिए आपसी मतभेदों को दूर कर संगठन संरचना की शेष रहे कार्य को शीघ्र पूरा कर मेरा बुथ सबसे मजबूत को सार्थक करना होगा। सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं से साथ ही अपील की की अब चुनाव नजदीक है हम सबको अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। साथ ही कहा कि हमें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी घर-घर तक पहुंचाना होगा।नगर परिषद उपसभापति अंबालाल व्यास ने कहा कि हम सभी मिलकर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यों को शीघ्र ही पूरा करें।विधानसभा विस्तारक देवाराम चौधरी ने संगठन संरचना पर अपनी बात रखी।बैठक में नगर उपाध्यक्ष रवि सोलंकी व कार्यक्रम सह प्रभारी संजय बोराणा ने सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!