सुरावा में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम आयोजित


सरनाऊ। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सुरावा में मेरी माटी मेरा देश पंचायत समिति स्तरीय कार्यक्रम सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सांसद पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल के रूप में मनाया जा रहा है, मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। इस दौरान ग्राम पंचायत की सहयोग से 800 पौधों का पौधारोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। मु_ी भर माटी की शपथ, अमृत कलश में गांव की माटी का संग्रहण, अमृत कलश यात्रा, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण गतिविधियों का आयोजन किया गया। सांसद देवजी पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, केन्द्रीय बजट प्रवितित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान सरपंच खानसिह देवड़ा, मंडल अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी बिजलाराम देवासी, सहकारी समिति अध्यक्ष नेपालसिंह देवड़ा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गंगारसिह देवड़ा, जामाराम चौधरी, जेपाराम चौधरी, छैलसिंह देवड़ा, मगसिंह, वार्डपंच रूडाराम चौधरी, पूराराम, प्रभुराम लोहार, प्रेमसिंह देवड़ा, गणेशाराम मेघवाल सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!