पंचायत शिक्षक और स्कूल सहायक संघ की बैठक, राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई से की स्थाई करने की मांग


सांचौर। सांचौर के पंचायत समिति सभागार में रविवार को पंचायत शिक्षक व स्कूल सहायक संघ की बैठक राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें राज्यमंत्री बिश्नोई ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए बात कही।इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए 2 हजार यूनिट बिजली फ्री कर दी है। सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू की है। बुजुर्ग लोगों के लिए पेंशन शुरू की है। इसमें सभी प्रकार की बाध्यता खत्म कर दी। हर 58 साल के व्यक्ति को पेंशन मिलेगी। हर साल 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी। आम लोगों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत इलाज सरकार फ्री करवाती है।इसके बाद मंत्री ने कहा कि स्कूल सहायकों के स्थाईकरण की मांग मंत्री मंडल की बैठक में रखी जाएगी। इसके बाद संघ के जिलाध्यक्ष रूगनाथ बिश्नोई ने राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 लागू करने पर आभार जताया। इस दौरान सांचौर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सुथार, चितलवाना ब्लॉक अध्यक्ष भैरसिंह राव, हनुमानाराम बांगुड़ा, केसरसिह अचलपुर, पंकज चौधरी, मफतलाल, कौशलाराम जाखड़, मांगीलाल लोल, मफतलाल देवासी व गोवर्धन अरणाय सहित सैकड़ों पंचायत शिक्षक व स्कूल सहायक मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!