स्काउट गाइड संगठन शारीरिक, मानसिक क्षमता के साथ व्यक्तित्व विकास में मदद करता है : जिला कलेक्टर


स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

सांचौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वाधान में स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने शिविर में पहुंचकर ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक ए मानसिक क्षमता में वृद्धि एवं व्यक्तित्व का विकास होता है। हर स्वस्थ दिमाग को हर स्वस्थ विचारों की आवश्यकता होती है। स्काउट गाइड संगठन अनुशासन और जीवन जीने की कला भी सीखाता है। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने तथा स्काउट गाइड की संख्या बढ़ाने की नसीहत दी। शिविर में पधारने पर जिला कलेक्टर को स्कार्फ पहनाकर और मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। शिविर की गतिविधियों को अवलोकन करने के साथ.साथ शिविर को सी ओ स्काउट सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि ज्ञान का उपयोग राष्ट्रीय और राज्य हित में करेंगे। शिविर व्यवस्था अनुशासन एवं पाठ्यक्रम पूरा करवाना आदि की भूरि भूरि प्रशंसा की। पार्षद बीरबल बिश्नोई अध्यक्ष स्थानीय संघ ने बताया कि स्काउट का ध्येय वाक्य तैयार है इसलिए हम सबको तैयार रहना चाहिए और हमारा कर्म हो सेवा हमारा धर्म हो सेवाए सदा ईमान हो सेवा को ध्यान में रखते हुए स्काउट बालचर नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। राजेश्वरी बिश्नोई पूर्व पार्षद ने आगामी दिनों में राजश्री कॉलेज एवं टॉपर्स एकेडमी में स्काउट की गतिविधि करवाने के लिए सहमति प्रदान की है। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम वैष्णव महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बी ढाणी, तुलसाराम मेघवाल पीईईओ कारोला ने भी संबोधित किया। शिविर संचालक धीरा राम पुरोहित एवं मनजी राम राणा ने शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस तस्वीर में तृतीय सोपान उत्तीर्ण कल 32 ट्रूप विद्यालयों के 238 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। स्थानीय संघ सचिव लादूराम भादू ने बताया कि नवगठित जिले में पहली बार होने वाले स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में जिले के स्काउट गाइड से पंजीकृत विद्यालयों से तृतीय सोपान उत्तीर्ण 238 से स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। इस वर्ष का यह अंतिम राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर है। सोमवार को भ्रमण के लिए खोज का चिन्ह का प्रयोग करते हुए स्मृति वन गए वहां ओपन जिम आदि का आनंद भी लिया। रात्री को शिविर ज्वाल कार्यक्रम में शिक्षाप्रद, मनोरंजनात्मक गतिविधि भी होती है। इस अवसर पर स्थानीय संघ चितलवाना के सचिव डॉक्टर उदाराम खिलेरी ने बताया कि शिक्षा के साथ साथ संस्कारों की अवश्यकता है जो कि स्काउट गाइड से आते हैं। इस दौरान कानाराम पारीक, चेलाराम, हरिराम, हरिराम डारा, देरामाराम, लालाराम मेघवाल, भेमाराम चौधरी, भेराराम मांजू, जीवाराम, नीतुसिंह, सरस्वती, चेनाराम विश्नोई, देराम राम, भरत कुमार, भारती सोनी, घमंडाराम, दिनेश कुमार पंवार, रेणु कुमारी सहित बड़ी संख्या स्काउटर, गाइडर, शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे। बुधवार को शिविर का सर्वधर्म प्रार्थना के साथ समापन होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!