15 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन


सांचौर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र तथा विभिन्न घटक संगठनों से शासन के स्तर पर हुए विभिन्न समझौतों एवं सहमतियों पर सकारात्मक आदेश जारी नहीं करने के विरोध स्वरूप चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज कर्मचारी महासंघ जिला मंत्री कैलाश डऊकिया के नेतृत्व में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ प्रदेश के आठ लाख कर्मचारी, निगम, बोर्ड, पंचायती राज संस्थाओं, विभिन्न स्वायत शासन संस्थाओं के कर्मचारी तथा संविदा कार्मिकों की मांगों से संबंधित 15 सूत्री मांग पत्र को लेकर विगत 4 वर्षों से लगातार शासन में सरकार का ध्यान आरक्षण करने को प्रयासरत है। लेकिन सरकार की उपेक्षा से आक्रोशित प्रदेश के लाखों कर्मचारियों ने महासंघ के आह्वान पर हर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम मांगों को मनवाने का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षक संघ प्रगतिशील से जिला मंत्री हरिराम खिलेरी, मनोहर दान चारण, भैराराम मांजू, नेमीचंद खोरवाल, बाबूलाल लुहार, विरधाराम गोयल, कालूराम मेघवाल, रमेश परमार, पशुपालन संघ से भगवानाराम चौधरी, पटवार संघ से मांगीलाल जाणी जिला अध्यक्ष पटवार संघ, बाबूलाल सारण कानूंगो संघ, मांगीलाल गोदारा, अशोक खीचड़, नायब तहसीलदार वीरमाराम राणा, चेनाराम जाखड़, पूराराराम, भंवर गिला, नरपत, वालाराम विश्नोई, गुमानसिंह, कृषि विभाग से आसुलाल गोयल सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!