अभिभावक अभी बच्चों को लेकर जाते हैं, 25 को बच्चे उन्हें लेकर जाएंगे स्कूल


-विधानसभा चुनाव में मतदान शत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आहोर। मतदान के दिन स्कूलों का माहौल बदला होगा, अभी पेरेंट्स रोज बच्चों को लेकर स्कूल जाते हैं, लेकिन मतदान के दिन बच्चे पेरेंट्स को लेकर स्कूल जाएंगे और यहां बने मतदान केन्द्रों में उनसे वोट डलवाएंगे। इसको लेकर स्वीप के अंतर्गत होने वाले बालहठ कार्यक्रम के लिए स्टैंडर्ड प्रारूप बनाया गया है। जिसको सभी कक्षा अध्यापक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को नोटबुक में लिखवा रहे हैं फिर बच्चे अपने मम्मी पापा से सहमति के हस्ताक्षर प्रारूप में नीचे यथास्थान पर करवा कर विद्यालय में जमा करवा रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर आहोर विधानसभा में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अगवरी में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक शत प्रतिशत बढाने को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह चारण ने कहा कि आपका मतदान पांच साल के लिए आपका भविष्य तय करता है उन्होंने बच्चों से कहा की वे बालहठ कर माता-पिता भाई-बहन से मतदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चे घर पर मतदान के दिन तभी भोजन करें जब उनके परिजन वोट डालकर वापस आ जाए। विधानसभा चुनाव मे मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर के जिले व तहसील स्तर के अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है। बीएलओ दाताराम गुर्जर ने बताया की अगवरी गांव में भी कुल तीन बूथ है। सभी बुथ आफिसर व कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न प्रकार से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। मतदान से आपके बच्चों का भविष्य तय होता है इसलिए मतदान अवश्य करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में मोनिका जांगिड़, लक्ष्मी चौरसिया, निरमा मीना, नरसाराम चौहान, भंवरलाल मीना, रेमेडियल अध्यापक हितेश कुमार सुथार व पुखराज मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!