आराधना पीजी कॉलेज की तीन दिवसीय अंतर्सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ


-दूसरे दिन भी हुए विभिन्न रोचक मुकाबलें
मरूलहर न्यूज
आहोर। गौशाला रोड़ पर स्थित आराधना पीजी कॉलेज आहोर के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्सदनीय महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन राजकीय खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ आगाज हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि गोपीकिशन चितारा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय आहोर एवं विशिष्ट अतिथि जालमसिंह राठौड़ प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर, अतिथि जसवंत सिंह उदावत, दिनेश शर्मा, प्रकाश सैन, हिम्मताराम मेघवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक हीरालाल राठौड़ ने की। खिलाड़ियों ने सबसे पहले मार्च पास्ट किया। अध्यक्षता कर रहें निदेशक हीरालाल राठौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों के सर्वार्गिण विकास, बेहतर स्वास्थ्य, खेलों के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिताओं का संचालन किया जा रहा हैं एवं विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि आज का समय खेलों के लिए बहुत अच्छा है। इससे न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि, खेलों में अच्छा स्थान प्राप्त करने पर भविष्य भी उज्जवल होता है। उन्होंने आह्वान भी किया कि भविष्य में किसी एक खेल में अपनी रुचि अवश्य बनाएं, प्रतिदिन मैदान में कुछ समय जरूर लगाएं। महाविद्यालय में पढ़कर खेल जगत में ऊंचे पायदान पर पहुंचे खिलाड़ियों के बारे में भी जानकारी दी। खेल प्रभारी रमेश सुथार ने बताया कि पहले दिन उद्घाटन मैच में कबड्डी पुरुष वर्ग में शिवाजी दल व कबड्डी महिला वर्ग में कल्पना चावला दल विजयी रहें। इसी तरह दूसरे दिन क्रिकेट पुरुष वर्ग में चंद्रशेखर आजाद दल, खो खो महिला वर्ग में पन्नाधाय दल, महिला वर्ग गोला फेंक व डिस्कस थ्रोअर में निरमा कुमारी प्रथम, भाला फेंक में सुमन चौधरी, लम्बी कूद में निरमा कुमारी प्रथम स्थान पर रही। एवं पुरुष वर्ग में लम्बी कूद में भुरदास, भाला फेंक मैं अंकित कुमार, डिस्कस थ्रोअर में भुरदास प्रथम स्थान पर रहें। खेलकुद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जसवंत सिंह उदावत, दिलीपसिंह, इंद्र कुमार रोहिन, प्रदीपसिंह, महिपालसिंह रहे। कार्यक्रम में सहायक की भूमिका में यशवंत कुमार, विजय दान चारण, विनोद कुमार, लीलाराम, कंचन, जोगाराम, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, शारदा कुमारी, बसंती देवी, महालक्ष्मी स्पोर्ट्स जैकी शर्मा सहित स्थानीय दर्शक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!