सांचौर। कमालपुरा गांव स्थित सेंधोई माताजी मंदिर परिसर में रविवार को चौधरी समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाज के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया तथा इस दौरान बैठक में मौजूद समाज के लोगों ने एकमत होकर सर्व सहमति से पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के नाम पर सहमति जताई। बैठक में मौजूद समाज के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीवाराम चौधरी के नाम पर सहमत हुए। बैठक में प्रकाशकुमार, कलाराम, आम्बाराम, हीराराम, उमाराम, रामसीराम, नाथाराम, जवानाराम, जोराराम, हरचंदराम, मूंजाराम, रामाराम, जीवाराम, हरचंदराम, पुराराम, अमराराम, रणछोडाराम, दरगाराम, खेमाराम, जोराराम, वालाराम, पदमाराम, विभाराम, पारसाराम, मेगाराम, मांगाराम, वालाराम, ओखाराम चौधरी, घमाराम चौधरी, गेनाराम, उदाराम, मनजीराम, सांवलाराम, उकाराम, मोटाराम, लीलाराम, दजाराम, मलाराम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।