धमाणा, कारोला, हरियाली, कीलवा, डांगरा, जाखल, डबाल में किया फ्लैग मार्च
सांचौर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत जिले में सीमा सुरक्षा बल (सीएपीएफ) एवं जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। जिले की धमाणा, कारोला, हरियाली, कीलवा, डांगरा, जाखल, डबाल ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च गुजरते हुए आमजन को विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत शांति का संदेश दिया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी जसाराम बोस, डीवाईएसपी मांगीलाल राठौड़, सीमा सुरक्षा बल (सीएपीएफ) के असिस्टेंट कमांडेंट अनुज कुमार, इंस्पेक्टर महिपाल सिंह महला, बीएसएफ हेड कांस्टेबल हरि सिंह रेबारी सहित सीमा सुरक्षा बल (सीएपीएफ) पुलिस अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।