सांचौर में भगवान परशुराम की प्रतिमा का राज्यमंत्री विश्नोई ने किया अनावरण


सांचौर। भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण समारोह श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में एवं नगर परिषद सभापति नरेश सेठ की अध्यक्षता में तथा चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दूसिंह दूठवा, सांचौर प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पुरोहित, खंगारा राम पुरोहित सरपंच खिरोड़ी, अमराराम पालड़ी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सुखराम बिश्नोई ने कहा कि भगवान परशुराम ने मानव मात्र के कल्याण के लिए कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की मांग लंबे समय से हो रही थी और मांग के अनुरूप आज नगर के हृदय स्थल में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित की जा रही है। इस दौरान वक्तओं ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शो को जीवन में अपने आचरण में लाना ही सब की प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पुरोहित कारोला ने किया। इस अवसर पर समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू, जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल आमली, पार्षद मोहनलाल पुरोहित, सोहनलाल खत्री, दिनेश वैष्णव, डॉ. दिनेश पुरोहित धुड़वा, तुलसाराम पुरोहित, जोगाराम चितलवाना, युधिष्ठिर श्रीमाली, सांवलाराम पालड़ी, योगेश जोशी, राजेन्द्र पुरोहित डबाल, अंबाराम धुड़वा, श्रवणदास वैष्णव, कन्हैया लाल शर्मा, भगाराम पुरोहित, मांगीलाल शर्मा, डॉ. उत्तम पुरोहित, किशोरकुमार दवे, ललित द्विवेदी, धन्नाराम चौरा, किशोर शर्मा, योगेश वैष्ण, विष्णुदत्त शर्मा, महिपाल जोशी, माधाराम राजगौर, घनश्याम वैष्णव, सत्यनारायण शर्मा, दिनेशसिंह हाड़ेतर उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!