सांचौर। श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई 4 अक्टुम्बर को विधानसभा क्षेत्र में 28 विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। सुखराम विश्नोई राज्यमंत्री राजस्थान सरकार श्रम विभाग कारखाना एवं बॉईलर्स निरीक्षण स्वतंत्र प्रभार व राजस्व विभाग के मुख्य आतिथ्य में 4 अक्टुम्बर बुधवार को विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें राउप्रावि माधोपुरा क्रमोन्नत उद्घाटन 8 बजे, राउप्रावि लालाणियों की ढाणी माधोपुरा क्रमोन्नत उद्घाटन समय सुबह 8.15 बजे, राउप्रावि जाखडों की ढाणी के आर बंधा कुआ विद्यालय मद से निर्मित कक्षाकक्ष उद्घाटन 8.30 बजे, राउमावि निम्बज क्रमोन्नत उद्घाटन 9.15 बजे, राउमावि सिलोसन समसा द्वारा निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन 10.00 बजे, राउमावि गोमी भामाशाह द्वारा निर्मित कक्षा कक्ष उद्घाटन 10.30 बजे, पशु उप केन्द्र गोमी भूमि पुजन 10.30 बजे, महात्मा गाधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल रतनपुरा उद्घाटन.11.00 बजे, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल रतनपुरा विधायक मद से निर्मित कक्षाकक्ष उद्घाटन 11.00 बजे, सरवाना विधायक मद से निर्मित देवासी समाज सभाभवन उद्घाटन 11.30 बजे, सरवाना आरआरसी सेन्टर उद्घाटन 11.30 बजे, दांतिया सेवा सहकारी समिति भवन उद्घाटन 12.15 बजे, सांचौर विधायक मद से निर्मित चारण समाज सभाभवन भूमिपुजन पट्टा वितरण कार्यक्रम 12.50 बजे, सांचौर विधायक मद से निर्मित स्काऊट भवन का उद्घाटन 1.00 बजे, सांचौर विधायक मद से निर्मित कोली समाज सभाभवन भूमिपुजन पट्टा वितरण कार्यक्रम 1.15 बजे, माखुपुरा सांचौर विधायक मद से निर्मित गोस्वामी समाज सार्वजनिक सभा भवन का उद्घाटन 1.30 बजे, माखुपुरा विधायक मद से निर्मित जोगी समाज श्मशान घाट चार दिवारी उद्घाटन 1.45 बजे, राजकीय सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास सांचौर उद्घाटन 2.00 बजे, राउमावि हाडेतर समसा द्वारा निर्मित कक्षाकक्ष उदघाटन 2.30 बजे, नवीन पंचायत समिति सरनाऊ का भूमिपूजन समय 3. 00 बजे, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ में भामाशाह द्वारा निर्मित कक्षा कक्ष का उद्घाटन, नवीन ग्राम पंचायत भवन राजीवनगर का उद्घाटन 4.00 बजे, नवीन ग्राम पंचायत भवन जैलातरा का उद्घाटन 5.00 बजे, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परावा क्रमोन्नत का उद्घाटन समय 5.30 बजे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरड़ नाड़ी परावा नवीन भवन का भूमिपूजन समय, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल लालासर कर्मोंन्नत का उद्घाटन समय 6.00 बजे, श्री विश्वकर्मा सर्किल शिलान्यास शाम 6.30 बजे, सुथार समाज पट्टा वितरण कार्यक्रम सुथार समाज धर्मशाला शाम 6.40 बजे होगा। उक्त कार्यक्रमो में जनप्रतिनिधि, पद्धाधिकारी एंव कार्यकत्र्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में समयानुसार पधारे।