मलखम संघ के चुनाव सम्पन्न, महेंद्र पूरी अध्यक्ष व कुपाराम आर्य बने सचिव


जालोर। भारत का प्राचीनतम एवं पारंपरिक खेल मलखम खेल संघ के चुनाव विधिवत पदाधिकारियों की उपस्थिति में करवाए गए। ओलंपिक संघ की सयुक्त सचिव भागीरथ गर्ग ने बताया कि रविवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ओलंपिक संघ के महासचिव लाल सिंह सांखला के निर्देशानुसार जालौर जिला मलखम खेल की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 21 दिन पूर्व नोटिस की पालना में स्पोर्ट एक्ट 2005 के तहत किया गया। मलखम संघ के चुनाव अधिकारी अर्जुन सिंह सिंघल ने बताया कि 22 जुलाई को विधिवत रूप से चुनाव कार्यक्रम एड़ हॉक कमेटी दवरा जारी कर 17 अगस्त से 19 अगस्त तक नामांकन पत्र प्रस्तुत करने, जाच कार्य, नामांकन वापसी की कानूनी प्रक्रिया की संपादित करवाने के पश्चात वर्ष 23 से 27 की अवधि के लिए अध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए पदाधिकारियों की निर्विरोध निर्वाचित करने की घोषणा की गई। ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव भागीरथ गर्ग ने बताया कि ओलंपिक संघ के महासचिव लाल सिंह सांखला मलखंम खेल के चुनाव अधिकारी अर्जुन सिंह सिंधल एवं ओलंपिक संघ की पर्यवेक्षक ओम प्रकाश आर्य के निर्देशानुसार जालौर मलखम संघ के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु महेंद्रपुरी सचिव पद हेतु कुपाराम आर्य एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए जोगाराम मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मिश्रीमल सुथार, उपाध्यक्ष पद के लिए जीतेन्द्र कुमार धांधू, मदन मीणा, विकास जावा, शंकर सुथार व राहुल परमार वही सयुक्त सचिव पद के लिए शैलेश लोधी, प्रवीण कुमार, हितेश सोलंकी, किशन कुमार व अरमान खान को निर्विरोध निर्वाचित किया गया एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए जगदीश सोलंकी, हरसन कुमार, भरत कुमार, गोविन्द कुमार गर्ग व भावेश कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव सम्पन होने के पश्चात ओलम्पिक संघ के महासचि लाल सिंह सांखला चुनाव अधिकारी अर्जुनसिंह सिंधल व ओलंपिक समिति पर्यवेक्षक ओमप्रकाश आर्य द्वारा सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर सभी को बधाई दी एवं मलखम खेल की जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को करवाने को कहा। इस अवसर पर मुनसिंह राठोड़, मुनिराज सिंह, अविनाश परमार, जीतेन्द्र कुमार सहित खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!