11 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादलों का किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा


-संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सांचौर। सीईओ जिला परिषद जालौर द्वारा 11 ग्राम विकास अधिकारियों के किए गए कार्य व्यवस्था तबादलों को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जालौर के जिला मंत्री कैलाश डऊकिया के नेतृत्व में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर सांचौर के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया है। जिला मंत्री कैलाश डऊकिया ने बताया कि सीईओ जिला परिषद जालौर द्वारा प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग राजस्थान सरकार के नियमों की अवहेलना कर स्थानांतरण किए गए हैं, कर्मचारियों को राजनैतिक दुर्भावना से कार्य व्यवस्था के नाम पर 150 किलोमीटर इधर-उधर भेजा जा रहा है, जिससे कर्मचारी वर्ग में आक्रोश की भावना है, जबकि आगे पंचायत समिति आहोर में जहां पर स्थानांतरण किए गए हैं है, वहां पर पद खाली नहीं है, पर्याप्त पद भरे होने के बावजूद भी कार्य व्यवस्था के नाम पर कर्मचारियों के स्थानांतरण करना न्यायोचित नहीं है, नियम विरुद्ध है। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भेराराम मांजू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 15 जनवरी 2023 से राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था जो वर्तमान में भी पूर्ण प्रभावी है। मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के द्वारा भी 23 मार्च 2022 को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया था कि प्रतिबंध की अवधि में एपीओ या कार्यव्यवस्था के नाम पर कर्मचारियों व अधिकारियों के स्थानांतरण करना पूर्णतया विधि विरुद्ध है। इसके पश्चात 3 जनवरी 2024 को प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग श्री आलोक गुप्ता ने भी स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि प्रतिबंध की अवधि में अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण नहीं किया जावें। इन सब आदेशों के उपरांत भी जिला परिषद जालौर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत 11 ग्राम विकास अधिकारियों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों के कार्य व्यवस्था एवं एपीओ के नाम पर लगातार स्थानांतरण आदेश जारी कर रहे है। ग्राम विकास अधिकारी संगठन के जिला मंत्री बिजलाराम देवासी ने बताया कि समय रहते स्थानांतरण आदेश निरस्त नहीं किए जाते हैं तो विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित समस्त सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर नेमीचंद खोरवाल मंत्री महासंघ उपशाखा सांचौर, ग्राम विकास अधिकारी सूरेश खिलेरी, बिजलाराम देवासी, गेनाराम विश्नोई पटवारी, अशोक खीचड़, कनिष्ठ सहायक गणपत राणा, दिनेश कुमार चौधरी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!