*जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन
सांचौर। आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने चितलवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हाडेचा में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुँच आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विद्युत, पेंशन व पेयजल इत्यादि से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से विभिन्न परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान किया गया।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चितलवाना हनुमान राम सहित अधिकारी कार्मिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
*जिलेभर में हुआ ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
जिलेभर में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत समस्त ग्राम पंचायतों पर ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें परिवादों को सुनकर उनका मौके पर समाधान किया गया।