केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत भाजपा विधानसभा जालौर की बैठक आयोजित


जालौर। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत भाजपा विधानसभा जालौर की बैठक वतन रिसोर्ट बिशनगढ़ में आयोजित हुई,बैठक में मुख्य वक्ता के नाते गुजरात से आए विधायक मेघजी भाई चावड़ा उपस्थित थे। बैठक में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, विधायक जोगेश्वर गर्ग, नगर परिषद सभापति गोविंद टाक, जालौर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, जिला महामंत्री व कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी पुखराज राजपुरोहित का आतिथ्य रहा।बैठक का संचालन जिला महामंत्री हरीश राणावत ने किया।बैठक में जालौर नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास,उम्मेदाबाद मंडल महामंत्री उत्तमचंद गर्ग, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह भागली, जीवाणा मंडल अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी,पोसाणा मंडल महामंत्री रमेश गर्ग, सायला मंडल महामंत्री मूलसिंह चंपावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, किसान मोर्चा जिलामहामंत्री नाथूसिंह तीखी, परमवीर सिह भाटी, पूर्व प्रधान सायला रामप्रकाश चौधरी, जिला कार्यालय मंत्री डिंपल सिंह ,जालोर नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर,रतन सुथार,जिला मंत्री पवनी मेघवाल, जिला सोशल मीडिया संयोजक चन्द्रकान्त सुंदेशा, पहाड़ सिंह राव, जोगराज राजपुरोहित, रमेश माली, एडवोकेट संजय बोराणा, शंकर भादरु, भाजयुमो उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष जोगाराम पटेल, रमेश बारूपाल, इंद्र मेघवाल, भवानीसिंह, दलीचंद खत्री सहित कई पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में गुजरात के विधायक मेघजी भाई ने कहा कि हम सबको आगामी विधानसभा चुनाव में एक होकर कार्य करना होगा।टिकट की दावेदारी सब कर सकते हैं परंतु पार्टी का सिंबल जिस किसी को मिले हम सभी मिलकर उसका सहयोग करें वह पार्टी को मजबूत बनाएं। हमारा प्रत्याशी कमल निशान होगा।सभी अपने-अपने सुझाव दे सकते हैं परंतु निर्णय संगठन ही करेगा। और कहा कि हम सबको पन्ना प्रमुख बुथ  शक्ति केंद्र व संगठन सरंचना को मजबूत कर कर ही चुनाव लड़ना होगा। हमारा  बुथ सबसे मजबूत तभी होगा।जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि संगठन संरचना मैं अधूरे रहे कार्य को शीघ्र पूरा करें व पन्ना प्रमुख तक सभी का सरल ऐप पर सत्यापन कराएं। चुनाव में संगठन की अहम भूमिका रहेगी संगठन कार्यकर्ताओं से मिलकर बनता है। विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि हम सबको मिलकर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा संगठन संरचना की सभी इकाई को मजबूती के साथ पूरा करना होगा। आगामी चुनाव में पार्टी जिसको भी अवसर देगी हम सब मिलकर कमल को जिताएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!