रानीवाड़ा। रानीवाड़ा तहसील को सांचौर ज़िले में सम्मिलित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया। रानीवाड़ा में कुछ दिनों से चल रहे धरने प्रदर्शन को लेकर अब सांचौर ज़िले में यथावत सम्मिलित रखने की माँग भी आज पुरज़ोर तरीक़े से उठाई गई। रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र के भाटीप कोड़का करडा कोटड़ा मौखातरा सेवाडा और करवाड़ा ग्रामपंचायत के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर रानीवाड़ा को सांचौर ज़िले में यथावत रखने की माँग की साथ ही यह भी बताया की अगर किसी कारणों से कोई फ़ेर बदल होता है तो इन ग्राम पंचायतों को रानीवाड़ा से सरनाऊ या सांचौर तहसील और उपखंड में जुड़वाने की माँग रखी, सभी ने सर्वसम्मति से बताया की हम किसी भी हालात में जालोर जिले में नहीं जाएँगे। ग्राम पंचायत मोखातरा, कोटड़ा और भाटीप ग्राम पंचायतों ने सर्वसम्मति से सांचौर ज़िले में जुड़े रहने का प्रस्ताव भी पारित किया। इस दौरान भाटीप सरपंच हरदानाराम डारा, पूर्व सरपंच आसुराम खिचड़ करवाड़ा, पूर्व सरपंच आसूराम मांझू मोख़ातरा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि परसराम ढाका, समाजसेवी हेमाराम जांगु मोख़ातरा बिश्नोई, समाज अध्यक्ष धोलाराम डारा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।