सांचौर जिले के नगरीय क्षेत्रों में 6 जनवरी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की होगी शुरुआत


सांचौर। भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिले में 6 जनवरी से नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी ने बताया कि निर्धारित चार्ट रूट के अनुसार 6 जनवरी को रानीवाड़ा नगर पालिका एवं 7 जनवरी को सांचौर नगर परिषद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाए जाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेंडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत पीएमजेवाई, प्रधानंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत योजना शहरी, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलों इण्डिया इत्यादि योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ा जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!