ग्राम पंचायत सुरावा में जनसुनवाई शिविर आयोजित, समस्याओं का किया निस्तारण


सांचौर। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओ, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत सुरावा मे सरपंच खानसिह देवड़ा की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें आमजन की परिवेदनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। ग्राम विकास अधिकारी बिजलाराम देवासी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान टिटोप-सुरावा से मगरावा गुजरात बोर्डर सड़क पटरी से बबूल की झाडिय़ां कटवाने, ग्राम टिटोप में जल जीवन मिशन में भूतल जलाशय बनाने, आंगनबाड़ी केंद्र टिटोप कार्यालय परिसर से बबूल की झाडिय़ों कटवाने, सोमनाथ गौशाला टिटोप व रा उच्च माध्यमिक विद्यालय टिटोप के खैल मैदान के ऊपर चल रही 33 केवी विधुत लाईन को शिफ्ट करने, अतिवृष्टि से सड़क किनारे कटाव से हुए खड्डे को ठीक करने, मनरेगा श्रमिकों के बकाया भुगतान करन, केटल शेड लाभार्थियों के भुगतान करने, जल जीवन मिशन में वंचित घरों में नल कनेक्शन व पेयजल आपूर्ति करने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई। इस अवसर पर सहकारी समिति अध्यक्ष नेपालसिंह देवड़ा, वार्ड पंच रूडाराम चौधरी, मेलाराम राणा, चेनाराम देवासी, पटवारी संजय कुमार विश्नोई, कनिष्ठ सहायक कमला विश्नोई, सीएचओ कुंभाराम विश्नोई, एएनएम श्रवण विश्नोई, तनसिंह देवड़ा, जोगसिंह देवड़ा, पंचायत शिक्षक जोधाराम मेघवाल, राशन डीलर मफाराम चौधरी, मेट गणेशाराम मेघवाल, मूलाराम मेघवाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोरम देवी, लाली देवी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!