रानीवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला जालोर व सांचौर की सयुक्त बैठक आयोजित हुई। नवसृजित सांचौर जिला में प्रथम बार बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केसाराम मेहरा, प्रदेश पदाधिकारी भारमल डारा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भैराराम मांजू, सभा अध्यक्ष लाखाराम, जिला अध्यक्ष झालाराम परिहार, प्रदेश पदाधिकारी चमनाराम देवासी, वरिष्ठ शिक्षक नेता कांतिलाल सोलंकी के सानिध्य में बैठक संपन्न हुई। जिला सांचोर व जालौर की पृथक कार्यकारिणी मनोनीत की गई। जिला सांचौर के जिला अध्यक्ष झालाराम परिहार, जिला मंत्री हरिराम खिलेरी को बनाया गया। जिला जालोर के अध्यक्ष लाखाराम परमार को बनाया गया। बैठक में संगठन सदस्यता अभियान के लिए आह्वान किया गया साथी शिक्षकों की हितों के लिए विभिन्न मांगों को पूर्ण करने के लिए सरकार के सामने रखा जाए व थर्ड ग्रेड स्थानांतरण नीति को लागू करके जल्दी से जल्दी स्थानांतर किए जाने पर चर्चा की गई और सरकार के सामने बात रखें और जितना जल्दी से जल्दी स्थानांतरण किए जाए सरकार के ऊपर जवाब बनाने का संगठन को करना होगा। आगामी जिला जालोर जिला सांचौर सयुक्त जिला सम्मेलन आयोजन के लिए चर्चा की गई। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहरदान चारण, पुराराम मेघवाल, करनाराम देवासी, नेमीचन्द खोरवाल, हनुमान विश्नोई, नरेंद्र भरनारा, कृष्ण कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।