जिला मुख्यालय पर राजस्थान मिशन-2030 अभियान के कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जालोर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर राजस्थान मिशन-2030 अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल संवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्वाचन में नव मतदाताओं का महत्व सहित फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन नरपत आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर निशान्त जैन, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, आर्थिंक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक अचलाराम फुलवारिया, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार सहित अधिकारी-कार्मिक एवं पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, नव मतदाता, वरिष्ठ नागरिकों सहित सामाजिक संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!