सांचौर। अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर की बैठक रविवार को मेघवाल धर्मशाला सांचौर में केवला राम परमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। महासचिव रमेश पी खानवत ने बताया हैं कि 21 जनवरी 2024 को प्रातः 10.00 बजे सिद्धार्थ महाविधालय सांचौर में डॉ बी.आर.अम्बेडकर को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने की योग्यता दसवीं पास रखी गई हैं सभी सवाल वस्तुनिष्ठ होगे प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को नकद पुरस्कार, एवम सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे। तथा 28 जनवरी 2024 को एससी, एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमे दसवीं, बारहवी, स्नातक, स्नातकोत्तर, नव नियुक्त कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर केशा राम मेहरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगतिशील, पथुराम डांगरा पूर्व अध्यक्ष, प्रकाशचंद्र पांचाल पूर्व अध्यक्ष, नेमीचंद खोरवाल पूर्व अध्यक्ष, डॉ सुरेश सागर पूर्व अध्यक्ष, विरधाराम गोयल, आसुलाल गोयल सेवा निवृत्त उपकृषि निदेशक, लक्ष्मण कालमा, प्रेमा राम पारीक पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, मुकेश गर्ग युवा अध्यक्ष गर्ग समाज, रमेश परमार पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, पूरा राम पारीक अंबालाल राणुआ, काना राम पारीक, एडवोकेट बलदेव हिंगडा, जय कृष्ण मेघवंशी, गणपत लाल वमल, मांगीलाल सांगडवा, पांचा राम वांक, चेतन प्रकाश सोलंकी, श्रवण राणावत, नरपत गर्ग सहित कई लोग उपस्थित रहे।