जालौर जिलाध्यक्ष लाखाराम मेघवाल एवं सांचौर जिलाध्यक्ष झालाराम परिहार बने


राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा सांचौर-जालौर की संयुक्त बैठक आयोजित

सांचौर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला सांचौर एवं जालौर की संयुक्त बैठक नवसृजित जिला मुख्यालय के शिक्षक भवन में जिलाध्यक्ष झालाराम परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला मंत्री हरिराम खिलेरी ने बताया कि बैठक मैं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष केसाराम मेहरा ने अपने संबोधन में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए जालौर से सांचौर जिला अलग होने की स्थिति में दोनों जिलों की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर सशक्त कार्यकारिणी गठन करते हुए दोनों जिलों में समन्वय स्थापित कर संगठन को मजबूती प्रदान करे। प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष चितलवाना भारमल जी डारा ने कहां की हाल में जिला मुख्यालय सांचौर मैं असामाजिक तत्वों द्वारा अमानवीय घटना को अंजाम दिया जिसका संगठन की ओर से घोर निंदा करते हुए सामाजिक सौहाद्र्र एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की। बैठक को कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भैराराम मांजू, प्रदेश महामंत्री चमनाराम देवासी, सभा अध्यक्ष लाखाराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहरदान चारण, जिला संयुक्त मंत्री पूराराम पारीक ने भी संबोधित करते हुए संगठन की सदस्यता अभियान पर बल दिया एवं ब्लाक व जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखे जाने पर सर्वसम्मति से जिला शाखा जालौर के जिलाध्यक्ष पद पर लाखाराम मेघवाल एवं सांचौर जिलाध्यक्ष झालाराम परिहार व जिला मंत्री हरी राम खिलेरी, सभाध्यक्ष किशनलाल सियाक मय सांचौर जिले की उपशाखाओ के ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए सांचौर से नेमीचंद खोरवाल, चितलवाना से नरेंद्र भरनावा, सरनाऊ से हनुमानरामज साहू, रानीवाड़ा से कृष्ण कुमार चौहान का नवसृजित जिला सांचौर के लिए मनोनयन किया गया। जालौर की जिला एवं उपशाखओ के कार्यकारिणी का विस्तार एवं पुनर्गठन का जिम्मा नव मनोनीत जिलाध्यक्ष लाखाराम मेघवाल, जिला कोषाध्यक्ष लादूराम मांजू, संभागाध्यक्ष रघुनाथ राम सियाक को सौंपा गया। बैठक में शिक्षकों की मुख्य मांगे यथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, शिक्षकों के सभी संवर्ग की लंबित डीपीसी, स्टाफिंग पैटर्न, 6 डी को ऐच्छिक करने, बीएलओ सहित गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षको को मुक्त करने, प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत लंबे समय से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कांटेक्ट बेस पर कार्य कर रही महिला कार्मिकों को संविदा भर्ती नियम 2022 में समायोजन करने सहित विभिन्न मांगों पर विचार मंथन किया गया एवं आगामी रणनीति पर चर्चा समीक्षा की गई। बैठक में कांतिलाल सोलंकी, मोहनलाल बांगड़वा, भागीरथराम खीचड़, वीराराम चौधरी, मावाराम चौधरी, करनाराम देवासी, किसनलाल, चुन्नीलाल भादू, जांवताराम कपासिया, बाबूलाल लोहार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!