किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, दो दिन का दिया अल्टीमेटम


-भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित, बड़ी संख्या में पहुंचे किसान

सांचौर। भारतीय किसान संघ की बैठक नेशनल हाइवे 68 पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में आयोजित हुई। इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान दर्जनों गांवों से पहुंचे किसानों ने समस्या बैठक में रखी। जिसके बाद किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले 20 दिन से बिजली 3 से 4 घंटे मिल रही है वो भी 6 घंटे की जगह 12 घंटे में पूरी कर रहे है तथा रात में मिल रही है जबकि सरकार की घोषणा अनुसार बिजली दिन को 2 पारी में 7 घंटे दी जावे। किसानों के कृषि कनेक्शन के डिमांड 2016 से 2022 तक 1 साल से भरे हुए है पंरतु सामान नही मिला है, शीघ्र ही किसानों को बिजली कनेक्शन का सामान दिया जावे। जले हुए ट्रांसफार्मर 10 दिन से मिल रहे है जिससे किसानों की फसलें जल रही है अत: 24 घंटे में नए ट्रांसफार्मर बदले जावे। सांचौर जिला मुख्यालय पर बिजली सामान का स्टोर खोला जावे, किसान नहरों के उपर 2 एसपी पंप से खेती कर रहे है उनको चोरी नही माना जावे वो अनाज पकाकर देश का पेट भर रहे है अत: किसी भी किसान की वीसीआर नही फाड़ी जावे, सन 2022 रबी खराब फसलों का कृषि आदान अनुदान बाकी है जो दिया जावे की मांग रखी। ज्ञापन में बताया कि मांगों पर 2 दिन में समाधान नही हुआ तो किसान आंदोलन व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्मत जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इस मौेके पर भारतीय किसान संघ पूर्व जोधपुर संभाग सदस्य छोगाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष जीवाराम चौधरी, चितलवाना ब्लॉक अध्यक्ष जोगाराम पचार, जिला मंत्री सवाराम पुरोहित, उपाध्यक्ष परखाराम कलबी, तहसील अध्यक्ष पाबुराम, खुमाराम, नेमाराम मेघवाल, कालुराम, मोहनलाल, भेराराम मेघवाल, चेमनाराम देवासी, रमेश कुमार चौधरी, चेतन कुमार, मालाराम जाट, विजय कुमार, भोजाराम कोली, दीपाराम चौधरी, मोहनलाल पुरोहित, देवाराम जाट, लाखाराम भील, धोलाराम, दौलाराम कोली, मांगीलाल पुरोहित, जीवाराम जाट, मिश्राराम मेघवाल, चुन्नीलाल, पाचाराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!