इंटर हाउस प्रतियोगिताओं के तीसरे दिवस खिलाडियों ने दिखाया दमखम


सांचौर। ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा में ओपन एयर कैम्प के तीसरे दिन आयोजित इंटर हाउस में प्रथम सत्र में सर्वप्रथम खो-खो का फाइनल मैच करवाया गया। मैच का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुनीता ने टॉस करके किया। प्राचार्य डॉ. सुनीता ने विद्यार्थियों को कैम्प के तीसरे दिन आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। खो-खो फाइनल के बाद छात्र एवं छात्रा वर्ग के लिए नींबू चम्मच, जलेबी दौड एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नींबू चम्मच और जलेबी दौड प्रतियोगिताओं में अति उत्साह प्रदर्शित किया। जहां चम्मच और नींबू में सन्तुलन बनाने का प्रयास किया गया वही जलेबी दौड़ में बंधे हुए हाथ से उछल कर जलेबी खाने को प्रयास माहौल को खुशनुमा बना दिया। दोनो ही प्रतियोगिताओं में अधिकतम विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिताओं में खो-खो फाइनल में छात्रा वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई सदन तथा छात्र वर्ग में सावित्री बाई फुले सदन विजेता रहे। मध्यान्तर के पश्चात् द्वितीय सत्र में कबड्डी प्रतियोगिता सेमीफाइनल का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में सेमीफाइनल मैच में रानी लक्ष्मी बाई सदन तथा अमृता देवी सदन विजेता रहे तथा छात्र वर्ग में इंदिरा गांधी सदन व अमृता देवी सदन सेमीफाइनल में विजेता रहे। खो-खो फाइनल मैच में रानी लक्ष्मी बाई सदन विजेता रहे। नींबू चम्मच प्रतियोगिता में भावना, निरमा, सन्तोष कुमारी तथा प्रदीप, भंवरलाल, महेन्द्र कुमार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में भावना, प्रियंका, निरमा ने प्राप्त किया तथा प्रदीप, नरेश, गौतम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता फाइनल मैच का आयोजन चौथे दिन किया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी सुभाष सिंह, डॉ. गोपाल पाठक, लोकेश कुमार, भवानी वैष्णव, लालाराम, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार, अंकित, रमेश विश्नोई, पूनम, रंगम सिंह, भजन लाल साहु, शैतान मोदी, स्वरूपा राम, भगाराम, नरेन्द्र राणा समस्त स्टाफ सदस्य एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!