असफलता ही सफलता की कुंजी है : राज्यमंत्री विश्नोई


राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

सांचौर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में एवं उपखंड अधिकारी उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई की अध्यक्षता में तथा चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दूसिंह दूठवा के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान खेलों के समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि युवा विद्यार्थी जीवन में असफलता से निराश नहीं होकर निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता मैं आयोजित हुई। विभिन्न खेलों के विजेता एवं उपविजेताओं को सम्मानित किया गया। उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने कहा कि खिलाडिय़ों को हमेशा साथ खेलना चाहिए। हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु है। खेल में एक पक्ष की जीत तो एक पक्ष की हार तय है। खेल में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेल का भी अलग ही महत्व है। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया, लेकिन जो टीम विजेता नहीं बन पाई है उनको भी निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कड़ी मेहनत से वह भी अगली बार सफलता पा सकते हैं। चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दूसिंह दूठवा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य किशनलाल कड़वासरा, सरपंच रायसिंगराम चौधरी, सरपंच सुनील विश्नोई, कुंपाराम चौधरी सहित जनप्रतिनिधि गण, विद्यार्थी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!