जालोर। जालोर जिला स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी को आर्य हनुमान व्यायामशाला में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी इसी दिन दोपहर 12:00 बजे तक ही अपनी एन्ट्री दें सकते है। जिला कुश्ती ओलंपिक स्टाइल के अध्यक्ष महेंद्र मुणोत व सचिव दलपत सिंह आर्य ने बताया कि पहलवानों के वजन निम्न प्रकार है। फ्री स्टाइल 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलोग्राम ग्रीको रोमन 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 व 130 किलोग्राम तथा महिला वर्ग में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलोग्राम पहलवानों की उम्र 20 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। जूनियर केटेगरी पहलवान जिनकी आयु 18 जन्म 2006 वे 19 जन्म 2005 वर्ष मेडिकल प्रमाण पत्र तथा अभिभावक अधिकृत करने के आधार पर खेल सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जालोर जिले के मूल निवासी ही भाग ले सकेंगे। सभी पहलवानों को आधार कार्डए मूल निवास, पासपोर्ट, दो फोटोग्राफ, बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा। इनमें किसी प्रकार की छूट नहीं होगी। उन्होंने बताया कि चयनित टीम 19 से 21 तक भरतपुर में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेगी।