बुडलाई नाड़ी हरियाली में निर्मित कक्षा कक्ष का राज्यमंत्री विश्नोई ने किया लोकार्पण


सांचौर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुड़लाई नाडी हरियाली में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने किया लोकार्पण। भामाशाह द्वारा निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष का मंत्री सुखराम विशनोई ने मा सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर विद्यालय को कमरे भेंट किये। भामाशाह लाबुराम सारण नेनाराम सारण ने अपनी स्व. मां मीरा देवी की स्मृति में स्वर्गीय भाई रामलाल सुखराम की याद में आलीशान सुविधाओं युक्त कक्ष भेंट किया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विशनोई के मुख्य आतिथ्य में एवं अध्यक्षता रामजीलाल जेवरिया जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, विशिष्ट अतिथि राव मोहन सिंह चितलवाना चैयरमैन नर्मदा परियोजना, पूनमचंद विशनोई सीबीईओंं, किशनलाल सारण प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगतिशील, मांगी लाल सारण सरपंच प्रतिनिधि हरियाली, भीखाराम सरपंच प्रतिनिधि राजीव नगर, अमराराम माली अध्यक्ष स्मृति वन, कालूराम मॉन्जु भामाशाह एवं ग्रामवासियों की उपस्थित में उद्घाटन किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री बिश्नोई ने उद्बोधन देते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चिरंजीव योजना शिक्षा के लाभप्रद योजना एवं पूरे क्षेत्र में कर्मोनत करवाए गए उच्च माध्यमिक विद्यालय कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालयों के कर्मोन्नत होने से शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा में अभूतपूर्व वृद्धि करेंगे। सड़कों को हजारों किलोमीटर जिला सांचौर क्षेत्र में निर्माण करवाया गया। घर-घर विद्युत पहुंचाई गई, घर-घर पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाएं जा रहे है। शुद्ध पानी, स्वच्छ पानी, स्वस्थ शौचालय, स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा को प्रतिबंधित किया एवं राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले खेलकूद में खिलाडिय़ों को सम्मानित प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। संस्कार पूर्ण शिक्षा बालको को देवे जोर दिया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राव मोहनसिंह ने कहा कि हमे सब को मिलकर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना जो गांव गांव में विकास की सौगात दी रही है। मुख्यमंत्री के साथ सांचौर जिला बनाने पर राज्य सरकार के मंत्री सुखराम के हाथ मजबूत करने का आव्हान किया। जिला शिक्षा अधिकारी रामजीलाल जेवरिया ने कहा कि भामाशाहो के सहयोग से विधालयो का कायाकल्प हो रहा है। कक्षा कक्षो के निर्माण से विद्यालय में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है आज शिक्षा में नामांकन के अन्दर जेंडर गेप बड़ा मजबूत है। सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल हरियाली ने कहा कि विद्यालय विकास में हम तत्परता से खड़े हैं एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुड़लाई नाडी हरियाली को उच्च माध्यमिक विद्यालय को कर्मोनत करने की मांग रखी। जिसका अपने उदबोधन में मंत्री ने आने वाले समय में प्राथमिकता से करने का भरोसा दिया। एवं खिलाडिय़ों के राज्य व जिला स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाडिय़ों का प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक नेता किशनलाल सारण व गणपत लाल डारा व्याख्याता द्वारा किया गया एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना विभिन्न प्रकार की छात्रवृति एस सी एस टी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, ट्रांसपोर्ट योजना से छात्रों को मिलने वाले लाभ की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर लाडुराम खीचड़ प्रधानाचार्य, रामगोपाल धायल, राणाराम साऊ पूर्व बीईईओ, हनुमान पंवार सरपंच प्रतिनिधि परावा, हेमाराम पंवार, गणेशाराम देवासी, बाबुलाल भादू, रामावतार मॉन्जु, जवाहरसिंह, अमराराम माली, केशाराम मेहरा, रामनिवास साऊ जिलाध्यक्ष प्रगतिशील संघ, राजू खिलेरी पीओ, नरेश सारण, बीरबल पुनिया, सुखराम खोखर, सुमेरसिंह राजपूत, जगमालाराम सारण, गणपत लाल, कमलेश जानी पटवारी, पुनमाराम वीडियो, मिश्रीमल सुथार, डॉ. दिनेश सारण, श्रवण सारण, सुखराम साऊ, अभयसिंह, मोहनलाल, चुनाराम, हरीराम प्रदेश उपाध्यक्ष शारिरिक शिक्षक, बजरंगलाल पंवार, राणाराम सारण, भागीरथ जानी, पहाड़सिंह, भाखराराम, दलसुख दवे, वीरेंद्र सिंह, धीमाराम, गोपालसिंह, तेजाराम, अगराराम, हीराराम मोदी, सांवलाराम पुरोहित, दिनेश सारण, कौशल कुमार, मोहन लाल, शकुंतला, चुनाराम, कैलाश कुमार, किस्तूरा राम, गोविंद अध्य्यापक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!