असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो : बिश्नोई


चितलवाना में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

सांचौर। ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में प्रधान प्रतिनिधि हिन्दुसिंह दुठवा की अध्यक्षता में व सरपंच प्रेमा देवी बिश्नोई, राव मोहनसिंह चितलवाना, राव लोकेन्द्रसिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो, हार कर बैठने से कुछ नहीं होगा, आप आगे की प्रतियोगिता की तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी। वहीं मंत्री सुखराम बिश्नोई की मौजूदंगी में कबड्डी पुरुष वर्ग में डीएस ढाणी हेमागुड़ा व देवड़ा के बीच खेला गया। जिसमे मंत्री सुखराम बिश्नोई ने पूरे मैच का आनंद लिया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कबड्डी में मेघावा विजेता व केरिया उप विजेता, वालीबॉल में सुंथड़ी विजेता व मेघावा उप विजेता, फुटबॉल में काछेला विजेता व डावल उप विजेता, टेनिस बॉल क्रिकेट में काछेला विजेता व सांगड़वा उप विजेता, रस्साकस्सी में परावा विजेता व निम्बाउ उप विजेता, खो-खो में परावा विजेता व डूंगरी उप विजेता रही। वहीं पुरुष वर्ग में कबड्डी में डीएस ढाणी हेमागुड़ा विजेता व देवड़ा उप विजेता, वॉलीबॉल में सेसावा विजेता व केसुरी उप विजेता, फुटबॉल में मेघावा विजेता व खासरवी उप विजेता, टेनिस बॉल क्रिकेट में आकोली विजेता व चितलवाना उप विजेता, शूटिंग वॉलीबॉल में सिवाड़ा विजेता व परावा उप विजेता रही। इस अवसर पर सीबीईओ मंगलाराम बिश्नोई, शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जगदीशचंद्र बिश्नोई, स्टेट रेफरी पूनमचंद साहू, घेवरचंद बिश्नोई, दुदाराम सारण, हनुमान पंवार, पबसिंह हाड़ेचा, प्रधानाचार्य पूनमाराम सारण, मिश्रीमल सुथार, रामकिशन डारा, मालाराम साहू, कॉलेज प्रोफेसर नरेश सारण, गणपत भादू, भंवरलाल, रामलाल गोदारा, व्यवस्थापक ओमप्रकाश गोदारा सहित कई लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!