सांचौर। नगर परिषद की ओर से शहर की मुख्य सड़कों के किनारे और डिवाइडर एवं बिजली के पोल व सार्वजनिक जगहों पर लगा गए बिना अनुमति के होर्डिंग्स व बैनर को हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम जाट के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निरीक्षक विजय पुरोहित के नेतृत्व में टीम ने शहर के बाजार से बगैर अनुमति के लगाए होर्डिंग-पोस्टर को हटवाया। इस दौरान शहर के मुख्य सड़कों के किनारे, डिवाइडर, बिजली के पोल सहित सार्वजनिक स्थानों पर बगैर अनुमति के लगाए गए अवैध होर्डिंग, पोस्टर को हटाया गया। नगर परिषद स्वास्थ्य निरीक्षक विजय पुरोहित ने बताया कि गुरूवार को नगर परिषद द्वारा विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग व पोस्टर को हटाया गया है। टीम ने स्ट्रीट लाइट व बिजली के पोल से होर्डिंग हटाया। उन्होंने बताया कि टीम गठित कर नियमित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि यह टीम होर्डिंग हटाने के साथ मॉनीटोरग का काम करेगी। इसके बावजूद भी अगर कोई बिना अनुमति के होर्डिंग लगाता है तो कार्रवाई की जाएगी।