इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का राज्यमंत्री विश्नोई ने किया शुभारंभ 38 महिलाओं व छात्राओं को मोबाइल बांटे, लाभार्थियों में उत्साह


सांचौर। राजस्थान सरकार इंदिरा गांधी स्मार्टफोन स्कीम के तहत सांचौर जिले की महिलाओं को मुक्त में मोबाइल वितरण का सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल शुभारंभ किया। जिले में महिलाओं को राज्य सरकार मुक्त में मोबाइल फोन देगी। वहीं स्थानीय पंचायत समिति सभागार में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ कार्यक्रम श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, जिला कलेक्टर पूजा पार्थ, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी कुसुम चौहान की मौजूदंगी में किया गया। वहीं महिलाओं को फोन मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी झलकने लगी। श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच के कारण घर की मुखिया महिला को निशुल्क मोबाइल दिया जा रहा है। इस मोबाइल में सरकार द्वारा तीन साल तक फ्री में रिचार्ज करके दिया जाएगा। यह योजना छात्राओं, विधवाओं और एकल महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार की एक अनूठी पहल है। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना को लेकर आज प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के बाद मोबाइल वितरित करने शुरू कर दिए है। इसमें लाभार्थियों को आगामी दिनों तक मोबाइल वितरित किए जाएंगे। इससे राज्य की महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपनी समृद्धि और प्रगति में अधिक भाग ले सकेंगी। स्माटफोन की मदद से दूर-दराज के इलाकों में पढऩे वाली छात्राएं अपने परिवार के साथ लगातार संपर्क में रह सकेंगी और ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगी। इस मोबाइल वितरित कार्यक्रम में कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए है कि वितरण कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। कार्यक्रम में …एकल महिलाओं व 1..पढऩे वाली छात्राओं को मोबाइल बांटे गए हैं। प्रोग्राम के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान वीसी के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी मासिंगाराम, चितलवाना बीडीओ मुलेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच रामावतार बिश्नोई, नगर पालिका कर्मचारी अरविंद पूनिया सहित बड़ी संख्या में मलिाएं व अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!