शिविर में योजनाओं का फायदा मिला तो दिव्यांगजनों के चेहरे खिले


जालोर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए गुरूवार को आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को कई योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान एक ही दिन में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनकर सौंपे तो उन्होंने खुशी जाहिर की। शिविर के दौरान दिनभर दिव्यांगजनों की भीड जुटी रही। शिविर के दौरान पात्र दिव्यांगजनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून, पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ सरोज सींवर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 अंकित दवे एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्षिता राठौड के हाथों पात्र दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, निशक्तजन प्रमाण पत्र, पालनहार योजना के स्वीकृति आदेश मौके पर ही दिये गये। मौके पर योजनाओं का फायदा मिला तो दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी झलकने लगी। शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों की टीम ने दिव्यांगों की जांच कर दिव्यांग प्रमाण प्रमाण पत्र बनाए गए। समाज कल्याण विभाग की ओर से पालनहार योजना के तहत आवेदन पत्र भरवाकर पालनहार स्वीकृति आदेश जारी किये गये। इसी प्रकार रोडवेज विभाग की ओर से शिविर के दौरान बसों में निशुल्क यात्रा के लिए पास हेतु आवेदन भरे गये। शिविर के दौरान ईमित्र के कर्मचारियों की ओर से मौके पर ही दिव्यांगजनों हेतु विभिन्न योजनाओं के आवेदन भरे गये। शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचंद्र मणि, डॉ प्रकाश विश्नोई, डॉ विजय कुमार, डॉ रेखा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजाराम चौधरी, महेश कुमार गर्ग, कैलाश कुमार, आशुसिंह शेखावत, रोडवेज के प्रकाश भोलावत, एडवोकेट प्रभूसिंह राजपुरोहित सहित, चीफ लिगलएड डिफेंस काउंसिल अजरूद्दीन, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल शादाब खोखर ई मित्र के भवानीसिंह व भूपेन्द्रसिंह, पीएलवी फारूख खान, विक्रम कुमार ने भी अपनी सेवाए दी। शिविर में सहयेग देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने आभार जताया है। -इनको मिला फायदा शिविर के दौरान दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व्हील चेयर, श्रवणयंत्र, बैशाखी, पालनहार स्वीकृति आदेश, निशुल्क बस पास हेतु आवेदन भरवाए गए साथ ही दिव्यांगों के निशक्तता प्रमाण पत्र हेतु जांच की जाकर प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रक्रिया अपनाई गई, मौके पर कई दिव्यांगों को हाथों हाथ फायदा दिया गया। इसके अलावा दिव्यांगों से संबंधित अन्य योजनाओं के आवेदन भरे गये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!