राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का धूमधाम से हुआ समापन
चितलवाना। ब्लॉक के जाटों का गोलिया डी एस ढाणी ग्रामपंचायत में पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन हनुमान प्रसाद भादू पूर्व प्रधान चितलवाना के मुख्य आतिथ्य, गीता देवी सरपंच की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रुप में पीईईओ पूनमाराम सारण, अमराराम चौधरी, मकाराम चौधरी, घेवर चंद बिश्नोई मंत्री प्रगतिशील शिक्षक संघ चितलवाना एवं ब्लॉक खेल समन्वयक, नरपत राम डूकिया, मोहनलाल सऊ, रामगोपाल बुडिया भाजपा नेता, सुरेश कुमार प्रधानाध्यापक, रुगनाथरम सऊ, पूनम चंद बिश्नोई पीटीआई, जगदीश सऊ मौजूद रहे। इस अवसर पर मंच से बोलते हुए पूर्व प्रधान हनुमान प्रसाद भादू ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। पढ़ाई एवं खेल खेलते समय लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है। लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है। खेल-खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। युवा वर्ग छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करें। खेल व्यक्तित्व निर्माण के कारखाने है जो भाईचारे की भावना के साथ साथ सेहत को भी तंदुरुस्त बनाते हैं। खेलों से मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक संबंधों को पोषण मिलता है। सरपंच गीता देवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिलाओं की भागीदारी भी अच्छी रही एवं बेहतरीन खेल प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया। घेवर चंद बिश्नोई ब्लॉक समन्वयक ने कहा कि ग्राम पंचायत के निवासियों ने बहुत सुन्दर आयोजन किया और खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा पंजीकृत खिलाडी ब्लॉक की प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करे। सह प्रभारी पूनम चंद बिश्नोई पीटीआई ने सभी खिलाडिय़ों को खेल मैदान में हमेशा तत्पर रहने का आग्रह किया। जगदीश चंद्र साहू ने बताया कि खेल ही जीवन है। इस खेल प्रतियोगिता में भामाशाहों के सहयोग से प्रतिदिन भोजन की व्यवस्थाए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्हए टेंट और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। जाटों का गोलिया के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार धोरावत ने सभी आगंतुक मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए साफा और मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर मकारम चौधरी शिक्षक नेता, पन्नालाल उपाध्यक्ष जाट समाज, मनोहरसिंह, मोहनलाल सऊ, रुगनाथराम अध्यक्ष सहकारी समिति हेमागुडा, नरपत राम डूकिया, रामनिवास बुडिय़ा सहित सैंकड़ों महिला और पुरुष मौजूद रहे। ग्राम पंचायत स्तर पर विजयी खिलाडिय़ों को मेडलए प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।