आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू, सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न


सांचौर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण उपखंड अधिकारी हनुमानाराम की अध्यक्षता में पंचायत समिति में आयोजित किया गया। आगामी विधानसभा में स्वतन्त्र, निर्भिक और निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करने में सेक्टर ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर भयग्रस्त, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर, सम्बंधित बूथ की मूलभूत सुविधाओं, मतदान जागरूकता के अलावा शांतिपूर्ण चुनाव करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। बैठक में सेक्टर ऑफिसर, पुलिस सेक्टर ऑफिसर, ईश्वरलाल सोलंकी नायब तहसीलदार, विष्णुदत्त शर्मा, विरमाराम राणा तहसीलदार सहित चुनाव शाखा के कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!